Q: 21 सर्वप्रथम स्थायी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया ?
सर्वप्रथम स्थायी बन्दोबस्त सन् 1793 मे लार्ड कार्नवालिस द्वारा बंगाल मे लागू किया गया था ।
Q: 22 अंग्रेजी शासन के दौरान भारत मे किन्ही दो भूमि बंदोबस्तों के नाम बताइए ?
1 स्थाई बन्दोबस्त 2 रैयतवाड़ी बन्दोबस्त
Q: 23 भारत मे प्रथम रेल्वे लाइन कब प्रारम्भ हुई थी ?
भारत मे प्रथम रेल्वे लाइन 16 अगस्त 1853 ई. को मुंबई से थाणे तक प्रारम्भ हुई थी ।
Q: 24 ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
भारत का स्वतंत्रता संग्राम नामक पुस्तक विनायक दामोदर सावरकर ने लिखी थी ।
Q: 25 रामकृष्ण मिशन का संस्थापक कौन था एवं इसकी स्थापना कब हुई ?
रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानन्दथे तथा इसकी स्थापना सन् 5 मई 1897 को की गई थी ।
Q: 26 आर्य समाज के संस्थापक का नाम बताइए एवं इसकी स्थापना कब हुई बताओ ?
आर्य समाज के संस्थापक का नाम स्वामी दयानन्द सरस्वती है था इनके द्वारा आर्य समाज की स्थापना सन् 1875 मे की गई ।
Q: 27 लार्ड कर्जन के चार सुधारों के नाम बताइए ?
1 रेल मार्ग मे सुधार 2 शिक्षा संबंधी सुधार 3 पुलिस विभाग एवं व्यवस्था मे सुधार, तथा 4 सैनिक सुधार आदि ।
Q: 28 लाला लाजपतराय की दो अंग्रेजी पुस्तकों के नाम लिखिए ?
1 इंगलैंड्स डेब्ट टू इण्डिया 2 यंग इण्डिया
Q: 29 तिलक द्वारा प्रारम्भ किए गए समाचार पत्रों के नाम बताओ ?
1 मराठा (अंग्रेजी मे ) 2 केसरी ( मराठी )
Q: 30 भारत सेवक संघ की स्थापना कब की गई ?
भारत सेवक संघ की स्थापना 1905 मे गोपालकृष्ण गोखले ने की थी ।
Pages: 1 2