BPNL Recruitment 2023: भारतीय पशुपालन विभाग में निकली भर्ती,जल्द आवेदन करें

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Telegram Group
Join Now

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited (BPNL)  Recruitment 2023 | भारतीय पशुपालन विभाग में निकली भर्ती,जल्द आवेदन करें

BPNL Recruitment 2023: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पशुपालक बीमा योजना, पशुधन कल्याण बीमा योजना, आवासीय कौशल विकास योजना का संचालन राज्य स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है । इन योजनाओ के माध्यम से किसानों व पशुओं को बीमा तथा बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण का लाभ पहुचाने और योजनाओ को सफल बनाने के लिए पंचायत, तहसील व जिला स्तर पर उत्साहित एवं कर्मठ युवाओ की भर्ती हेतु भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने 3444 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है । जारी विज्ञापन के अनुसार सर्वे प्रभारी के 574 पदों और सर्वेयर के 2870 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है । अतः सभी युवा जो नीचे दी गई मानदंडों को पूरा करते है, वह आवेदन कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा देखे ।

BPNL-Recruitment-2023

BPNL Recruitment 2023: Overview

Organization Name भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड
Advt.No 02/BPNL/2023-24
Total Posts 3444 Posts
Post Name सर्वे प्रभारी और सर्वेयर
Apply mode Online
Official website bharatiyapashupalan.com

BPNL Recruitment 2023: Eligibility Criteria

Qualifications:

BPNL Recruitment 2023: के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निम्न प्रकार रखी गई है ।
सर्वे प्रभारी: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य ।
सर्वेयर: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य ।

Age Limits:

  • सर्वे प्रभारी: 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • सर्वेयर: 18 से 40 वर्ष बीच होनी चाहिए

Application Fees:

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सर्वे प्रभारी के लिए 944 रुपए और सर्वेयर के लिए 826 रुपए रखा गया है । यह आवेदन शुल्क सभी वर्गों के अभ्यार्थीयों के लिए समान रखा गया है ।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited: Vacancy Details

पद का नाम कुल स्थान
सर्वे प्रभारी 574
सर्वेयर 2870

How to Apply Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023: के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको नीच दिए अप्लाइ लिंक पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा

अब आपको यहाँ अपनी सभी सही डिटेल्स भरनी है

इसके बाद आपको इस फॉर्म से संबंधित शुल्क का भुगतान करना है

इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लेना है

इस प्रकार आप भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के दिए गए पदों हेतु आवेदन कर सकते है

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023: Selection Process

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थीयो के लिए सिलेक्शन प्रोसेस निम्न प्रकार है

सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी ।

इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसे आप कहीं से भी दे सकेंगे, यह online होगी ।

ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे आवेदकों को ईमेल के द्वारा कार्य के संबंध में घोषणा पत्र भेजा जाएगा ।

इसके बाद आवेदक द्वारा घोंसणा पत्र को ₹100 के स्टांप पेपर पर नोटरी करवाकर डाक के माध्यम से निगम के पते पर भेजना है ।

जिन आवेदकों का घोंसणा पत्र निगम को प्राप्त होगा, केवल उन्हीं आवेदकों को साक्षात्कार के लिए ईमेल के माध्यम से बुलाया जाएगा ।

साक्षात्कार के बाद ही आवेदक का चयन किया जाएगा ।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited: Salary Details

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 में चयनित अभ्यार्थीयों के लिए मासिक वेतन 20,000 रुपए से 24,000 रुपए तक रखा गया है । जो निगम की शर्तों को पूरा करने पर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाये भी होगी जो निगम की शर्तों के अनुरूप होगी, इसके लिए आप जारी विज्ञापन का अनुसरण करें ।

  • सर्वेयर: 20,000 रुपए मासिक वेतन
  • सर्वे प्रभारी: 24,000 रुपए मासिक वेतन

BPNL Recruitment 2023: Important Links

Apply End 5 July 2023
Apply Link Click here
Notification Click here
Official website Click here

FAQs:

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि क्या रखी है?

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 रखी गई है । अतः अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करें

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के आवेदन शुल्क क्या है?

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क पदों के अनुसार रखा गया है, जहां सर्वे प्रभारी के लिए 944 रुपए और सर्वेयर के लिए 826 रुपए निर्धारत है । यह आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए समान है ।

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top