Rajasthan Mega Job Fair 2023 | राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023| ITI Jobs | Diploma Jobs | रोजगार मेला, 11 अगस्त को होगा आयोजन
Rajasthan Mega Job Fair 2023: राजस्थान के शिक्षित युवा जो अभी बेरोजगार हैं, उन्हे सुचित किया जाता है कि राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । इस विशाल रोजगार मेले में देश कि बड़ी बड़ी कंपनिया भाग लेंगी एवं इस रोजगार मेले के माध्यम से तकरीबन 10,000 से भी अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा । राजस्थान के सभी शिक्षित अभ्यार्थी जिन्होंने 10वी, 12 वीं, आई टी आई, डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट कम्प्लीट किया है, जैसलमेर मेगा जॉब फेयर 2023 में भाग ले सकते हैं, अत: प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट कर लें ।
Rajasthan Mega Job Fair 2023: Basic Details
Post Name | Jaisalmer Mega job Fair 2023 |
Position | Trainee |
Total Company | 400+ |
Job Type | Private Job |
Total Posts | 10,000+ |
Job Location | As Per Company Requirement |
Official Website | rajasthan.rozgaarmela.com |
Eligibility Criteria For Rajasthan Mega Job Fair 2023
Age Limits: Minimum 18 Years
Qualification: 10th, 12th, ITI, Diploma OR Graduation and Other
Experience: Fresher
ITI Trades: All
Gender: Male & Female
Rajasthan Mega Job Fair 2023: Required Documents
No | Documents |
1 | Resume / CV |
2 | Aadhar Card / Other Id |
3 | Qualification Certificate |
4 | ITI Certificate |
5 | Diploma Certificate |
6 | Graduation Certificate |
7 | Pan Card |
8 | Some passport size photographs |
9 | Driving licence |
10 | Bank Passbook |
How to Registration for Rajasthan Mega Job Fair 2023
Rajasthan Job Fair Online Registration : से संबंधित जानकारी नीचे उपलब्द करवाई गई है, दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
सबसे पहले आपको जैसलमेर मेगा जॉब फेयर की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है ,जिसका लिंक नीचे दिया गया है
इसके बाद आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा, अब आपको इस फॉर्म मे पहले पर्सनल डिटेल्स भरणी है, इसके बाद आपको एजुकेशन डिटेल्स भरणी है ,
उसके बाद आपको Next पर click करना है, अब आपके मोबाईल पर एक OTP प्राप्त होगा, आपको इसे यहाँ डालना है
इसके बाद आपके सामने Company Preferences का पेज ओपन होगा
अब आपको जिस भी company को सिलेक्ट करना है, उसे सिलेक्ट करे और Next पर click करे
इसके बाद आपके सामने रेजिस्ट्रैशन नंबर /condidate Id प्राप्त होगी, जहां आपकी सम्पूर्ण जानकारी भी दी हुई होगी
अब आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लेना है
Rajasthan Mega Job Fair 2023: Campus Details
Campus Venue: शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, जैसलमेर
Date: 11 August 2023
Time: 09:00 AM
Registration Link: Click here
Rajasthan Mega Job Fair 2023: FAQs
जैसलमेर जॉब फेयर 11 अगस्त को राजस्थान के जैसलमेर जिले मे पोस्ट मे दिए गए पते पर आयोजित किया जाएगा । अतः मेले मे भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट मे दिए गए लिंक की सहायता से रजिस्ट्रैशन करें ।
राजस्थान के जैसलमेर जिले मे आयोजित होने वाले जैसलमेर मेगा जॉब फेयर 2023 में देश की लगभग 400+कंपनीयां भाग लेंगी, जिनमे युवाओं को उनकी एजुकेशन योग्यता एवं कार्य कुशलता के आधार पर चयनित किया जाएगा , अधिक जानकारी के लिए पोस्ट देखें ।