SAIL ( Steel Authority of India limited ) New Recruitment Notification Out 2022
Steel Authority of India limited (SAIL) के द्वारा New Recruitment, (SAIL Bokaro Steel plant Attendant Cum Technician) Recruitment 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिससे संबंधित जानकारी जैसे : How to apply form of SAIL Recruitment, Form last date For SAIL Recruitment, Form Fee, what the Qualifications of SAIL Vacancy etc. के बारे में, सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। एवं निचे दिए गए लिंक कि सहायता से आप SAIL कि आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप निचे दिए गए लिंक कि सहायता से डायरेक्ट एप्लाई पेज़ पर भी जा सकते है।
SAIL Bokaro Steel plant Attendant Cum Technician Recruitment 2022, Apply online form Details.
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा New Recruitment (SAIL Bokaro Steel plant Attendant Cum Technician) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार SAIL के द्वारा Attendant-cum-Technician (Trainee) (NAC) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, अतः जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन जमा करवा देवें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने कि प्रक्रिया आनलाइन रखी गई है तथा आवेदन शुल्क General /OBC/EWS : 200, SC / ST : 100, ₹ रखा गया है, आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक कि सहायता ले सकते हैं। एवं नजदीक ई मित्र से भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इस Vacancy से संबंधित अन्य जानकारी निचे दि गई है
Important Dates
Application Start | 25/08/2022 |
Application End | 15/09/2022 |
Fee payment last date | 15/09/2022 |
Age limit
- Minimum Age : Na
- Maximum Age : 28
Age Relaxation Extra as per SAIL Recruitment rules.
Qualifications
- Class 10 matric certificate OR 1year apprentice training & National Apprentice certificate NAC .
Post Name
Post Name | Total posts | Eligibility |
Attendant cum Technician (Trainee) | 146 | Class 10 matric certificate & 1yr apprentice training certificate NAC . |
How to Apply online form For SAIL Recruitment.
How to apply form of SAIL Recruitment, से संबंधित जानकारी निचे दि गई है । आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार को SAIL कि आफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक कि सहायता ले सकते हैं
- इसके बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैलिड ईमेल आइडी एवं मोबाइल नंबर फिल करें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल एवं ईमेल पर एक संदेश आयेगा जिसमें आपका लॉग इन पासवर्ड एवं उपयोगकर्ता नाम आता है।
- आपको इनकी मदद से लाॅग इन करना है। अब आपके सामने एक फोर्म खुलेगा ।
- अब आपको अपनी फोटो, डोक्युमेंटस, एन सी वी टी सर्टिफिकेट आदि। कि jpg. इसमें अपलोड करना है
- इसके बाद आपको इसका प्रिव्यू करके देख लेना है अगर कोई ग़लती हुई है तो उसे ठीक करें।
- इसके बाद आपको इससे संबंधित फिस का भूगतान करना है।
- इसके बाद इस भरे हुए फोर्म को सबमिट करें एवं इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। जो भविष्य में आपके काम आयेगी।
Important Links
Apply online | Click here |
Apply Condition | Read here |
Notification | Click here |
Official website | Click here |
Also Read This