SSC GD Admit Card 2023: SSC Constable भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को सुचित किया जाता है कि Staff Selection Commission SSC द्वारा SSC Constable GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles Recruitment के लिए SSC Constable Gd 2023 जारी किए जा रहे है, इससे संबंधित जानकारी जैसे: SSC GD Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें ?, SSC Constable Exam Dates क्या है आदि से संबंधित जानकारी निचे दि गई है
SSC Constable GD के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 24369 पदों पर भर्ती कि जाएगी इस भर्ती के लिए आवेदन 27 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जारी रहे थे, अतः जिन जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन सब्मिट किए थे, वह अब पोस्ट मे नीचे दिए गए भर्ती से संबंधित लिंक की सहायता से SSC GD Admit Card Download कर सकते हैं और Staff Selection Commission की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।