Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना क्या है, इसके लाभ एवं मिलने वाली राशि

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Telegram Group
Join Now

Atal Pension Yojana kya hai | अटल पेंशन योजना क्या है

Atal Pension Yojana: भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ मे से एक महत्वपूर्ण योजना अटल पेंशन योजना भी है । सम्पूर्ण भारत देश मे बहुत से लोग ऐसे है, जिनके बुढ़ापे का कोई भी सहारा नहीं होता है ऐसे लोगों को बुढ़ापे मे काफी तकलीफों का सामना करना होता है । अतः भारत सरकार ने ऐसे लोगों की समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए अटल पेंशन योजन को जारी किया है । इस योजना को सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2015-16 मे जारी किया गया था । इस योजना का उद्देश लोगों को वृद्धावस्था मे सरकार की तरफ से पेंशन के रूप मे 60 साल की उम्र के बाद से 1,000 से 5000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी आवेदक द्वारा किए गए अंशदान के आधार पर दि जाती है । इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढे ।

Atal-Pension-Yojana

अटल पेंशन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

भारत का कोई भी नागरिक Atal Pension Yojana- APY मे शामिल हो सकता हैं । इसके लिए कुछ निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं, जो पूर्ण होने चाहिए :

  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक के पास एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना जरूरी है
  • आवेदक किसी प्रकार का करदाता नहीं होना चाइए ।

अटल पेंशन योजना की आवश्यकता क्यों?

भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ मे से एक महत्वपूर्ण योजना अटल पेंशन योजना भी है । जिसकी निम्नलिखित आवश्यताएं है जो निम्न प्रकार है:

  • पेंशन वृद्धावस्था के दौरान लोगों को मासिक आय प्रदान करती है जब वे कोई काम करने लायक नहीं होते है ।
  • उम्र के साथ संभावित कमाई आय में कमी होने पर
  • एक व्यक्ति को वृद्धावस्था के दौरान सहारा देना
  • जीवन यापन की लागत में वृद्धि के दौर मे सहायक
  • निश्चित मासिक आय बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करता है

Atal Pension Yojana के लाभ क्या है?

Atal Pension Yojana के लाभ निम्न प्रकार है:-

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर हर महीने 1000 से 5000 तक किए गए अंशदान के आधार पर पेंशन दी जाएगी ।
  • इस योजना मे यदि आवेदक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले या बाद मे होती है, तो इस योजना का लाभ नॉमिनी को दिया जाएगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कुल योगदान का 50% या 1000 रुपये /- प्रति वर्ष जो भी कम हो का योगदान प्रत्येक पात्र ग्राहक को किया जाएगा ।
  • अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन के अर्थ में सरकार द्वारा गारंटी होगी कि, यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न अंशदान की अवधि के दौरान कम हुआ तो इस कमी को सरकार द्वारा पूर्ण किया जाएगा ।
  • अटल पेंशन योजना के तहत यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न न्यूनतम गारंटी पेंशन के लिए योगदान की अवधि में रिटर्न की तुलना में अधिक हैं, तो इस तरह के अतिरिक्त लाभ को ग्राहक के खाते में जमा किया जायेगा । जिससे ग्राहकों को बढ़ा हुआ योजना लाभ मिलेगा ।

यह भी पढे : Pradhan Mantri (PM) Jan Dhan Yojana (PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना, लाभ एवं उद्देश

Atal Pension Yojana- अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

1. इस योजना के अंतर्गत नामांकन के दौरान आवेदन को एक नॉमिनी बनाना होता है, यदि आवेदक विवाहित है तो उसे अपनी पत्नी का विवरण देना होता है । और अविवाहित होने की स्थिति मे किसी अन्य व्यक्ति को चुन सकता है ।

2. यह योजना केवल भारत के नागरिकों के लिए है ।

3. इस योजना मे एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खोल सकता है, एक से अधिक की अनुमति नहीं होती ।

4. एक आवेदक द्वारा एक वर्ष के दौरान एक बार पेंशन राशि को बढ़ाने या घटाने के लिए विकल्प चुन सकता हैं ।

5. इस योजना मे आवेदक केवल एक वर्ष में एक बार ऑटो डेबिट सुविधा के मोड (मासिक/तिमाही/छमाही) को बदल सकता हैं, जिसका निश्चित माह अप्रैल है ।

6. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी आप अपने नजदीकी बैंक या बैंक मित्र से प्राप्त कर सकते है ।

Atal Pension Yojana- से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

Atal Pension Yojana Official Website: Click here

APY Scheme DetailsClick here

Also Read This

साक्षरता क्या है एवं इसकी परिभाषा (What is Literacy and Its Definition)

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 2023 : प्रधान मंत्री योजना लिस्ट 2023 मे अपना नाम यहाँ से चैक करे

What Is Lee commission | ली आयोग क्या है?

 

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top